लखीसराय, सितम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लखीसराय सदर प्रखंड के गढ़ी बिशनपुर ग्राम पंचायत में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र में फैले लीगेसी वेस्ट (पुराने संचित कचरे)की सफाई कराई गई। सफाई कार्य के बाद ग्रामीणों के साथ जन संवाद किया गया, जिसमें स्वच्छता के महत्व और कचरा प्रबंधन की जानकारी दी गई। जन संवाद के दौरान उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और कचरे का निपटान निर्धारित स्थान पर ही करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज और सशक्त ग्राम का निर्माण संभव है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला सलाहकार पंचायत के माननीय मुखिया, एस.आर.पी., डी.आर.पी., जनप्रतिनिधि एवं...