देहरादून, दिसम्बर 12 -- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित शासकीय आवास में गढ़ी कैंट के डाकरा बाजार के सुधारीकरण और चौड़ीकरण कार्यों को लेकर बुलाई बैठक में सड़क चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा की और लोनिवि और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दोनों विभाग ये ध्यान रखें कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों को नुकसान ना पहुंचे, इसकी स्पष्ट रूप से योजना बनाकर कार्य किया जाए। सड़क निर्माण की कार्यवाही वर्तमान में उपलब्ध सड़क के अनुसार ही की जाए। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को न्यायालय द्वारा चिन्हित अतिक्रमणों की नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने क...