बांका, अक्टूबर 11 -- शंभूगंज, एक संवाददाता। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों के विभिन्न गांवों में पीएचईडी विभाग द्वारा लाखों की भारी - भरकम की राशि से निर्मित जल मीनार का हाल बेहाल है। नल से जल निकलने के लिए अधिकांश जगहों पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। कहीं मोटर में खराबी तो कहीं पाईप लाईन क्षतिग्रस्त तो कहीं रिचार्ज का झंझट तो कहीं टंकी फटने की समस्या सहित अन्य समस्याएं मुंह बाए खड़ी हो जा रही है। इस क्रम में कुरमा पंचायत के वार्ड संख्या 12 गढ़ी कुरमा गांव में विगत एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति तत्काल ठप हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सैंकड़ों घरों पर एक मात्र जल मीनार है। जो अक्सर हाथी के दांत की तरह शोभायमान है। बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व बने जल मीनार अक्सर शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नीतीश सरकार ...