संभल, सितम्बर 29 -- हनुमान नगर गढ़ी में चल रही भव्य रामलीला इस वर्ष और भी खास होने जा रही है। हिंदू जागृति मंच की बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 सितंबर, अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा की भव्य झांकी के समक्ष 2100 दीपों से सामूहिक महाआरती की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने सोमवार को बताया कि यह आयोजन मातृशक्ति के सम्मान और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा। बैठक में शामिल सदस्यों अंकुर रस्तोगी, सुबोध कुमार गुप्ता, विकास कुमार वर्मा, पंकज संख्यधर, अरुण कुमार अग्रवाल, सुमन कुमार वर्मा, भरत मिश्रा, सुभाष चंद्र शर्मा, अतुल कुमार शर्मा, महावीर सिंह, विशन लाल, चरन सिंह भारती ने सामूहिक आरती और रामलीला दर्शन में सम्मिलित होने की सहमति जताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार शर्मा ने की और संचालन उमेश सैनी ने किया। बैठक में प्रताप सिंह, अशोक गर्ग, डॉ...