शामली, नवम्बर 13 -- गढीपुख्ता कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात स्टाफ नर्स व वार्ड आया के बीच डिलीवरी मरीज को लेकर आपस में ठन गयी। वार्ड आया ने जहां स्टाफ नर्स पर मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है] वहीं स्टाफ नर्स ने भी वार्ड आया पर उसकी डिलीवरी मरीज को बहकाने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच पडताल में जुट गयी है। गढीपुख्ता स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात स्टाफ नर्स व वार्ड आया के बीच डिलीवरी मरीज को लेकर विवाद इतना बढा कि मामला थाने तक जा पहुंचा। स्वास्थ्य केन्द्र की वार्ड आया सुषमा ने गढीपुख्ता थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह गढीपुख्ता स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ठेके के कर्मचारी वार्ड आया के रूप में काम करती है। अस्पताल...