काशीपुर, दिसम्बर 18 -- काशीपुर। गढ़ीनेगी नगर पंचायत की मतदाता सूचियों का विस्तृत पुनरीक्षण के लिए निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन व संगणकों की नियुक्ति कर दी गई है। तहसीलदार पकंज चंदोला ने बताया कि नगर पंचायत गढ़ीनेगी की निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने समय सारणी निर्धारित की है। वहीं, डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार पंकज चंदोला को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और गढ़ीनेगी के ईओ संजय को नोडल अधिकारी बनाया है। मतदाता सूचियों का विस्तृत पुनरीक्षण के लिए संगणकों को नियुक्ति की गई है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...