बदायूं, अगस्त 9 -- हजरतपुर। गंगा के बाद रामगंगा नदी में भी उफान आ गया है, इसके चलते क्षेत्र के छह गांवों के लिए बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, लेकिन अभी तक किसी गांव तक बाढ़ का पानी नहीं पहुंचा है। जलस्तर बढ़ने से हजरतपुर-गढ़िया रंगीन मार्ग अवरुद्ध है। रामगंगा नदी के जलस्तर में दो दिन से वृद्धि हो रही है। रामगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से हजरतपुर-गढ़िया रंगीन मार्ग के ऊपर से डेढ़-डेढ़ फीट ऊंचाई में पानी चल रहा है। इसकी वजह से इधर से चार पहिया छोटे वाहनों का निकलना बंद हो गया है, इधर से लोग बाइकें भी जोखिम लेकर निकाल रहे हैं। रामगंगा नदी के जलस्तर तें वृद्धि और हुयी तो हर्रामपुर, शेरपुर, गढ़िया पैगंबरपुर, मौजमपुर, नवादा गांव तक बाढ़ का पानी पहुंच जायेगा। गांव छोड़कर बांध पर डेरा डाला सहसवान क्षेत्र के गांव खागी नगला, भमरौलिया, तेलिया नगला, वीर...