बदायूं, अगस्त 9 -- बदायूं में दातागंज से गढ़िया रंगीन जाने वाले वाहन चालक गंगा एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल कर सकते है। गंगा एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए दियोरी से ऊपर चढ़ें और जलेवी नगला उतर जाएं। नगरिया खनू वाले पुल के आगे का रास्ता बाढ़ के चलते बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने यहां नगरिया खनू पर भी नाव की व्यवस्था की है। इसके अलावा जो व्यक्ति दातागंज से सीधे जलालाबाद या आगे जाना चाहते हैं, वे पापड़ गांव से चढ़ाव उतार का इस्तेमाल कर सीधे जलालाबाद उतार चढ़ाव पर उतर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...