बेगुसराय, जनवरी 15 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा रेलवे कॉलोनी परिसर में एक भी सरकारी बैंक व एटीएम की सुविधा नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को दूर जाकर राशि जमा व निकासी करने की विवशता है। इस कारण रेलवे कॉलोनी के लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं। रेल यूनियन नेता कृष्णकांत, सुबोध पोद्दार, दिलीप कुमार प्रसाद, विमल कुमार, जीवानंद मिश्र, विकास चंद्र सिन्हा, मुरारी कुमार आदि ने बताया कि करीब दो हजार हजार आवासीय क्षेत्र सहित गढ़हरा की एक लाख आबादी वाले क्षेत्र में एक भी एटीएम नहीं है। इतने बड़ी कॉलोनी की आबादी के बीच एक भी सरकारी बैंक और एटीएम की सुविधा का नहीं होना लोगों के बीच अक्सर चर्चा का विषय बनता है। स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन से रेलवे कॉलोनी के बीच बैंक व एटीएम स्थापित करने की मांग की है। पूर्व में कई बार डीआरएम का इस ओर ध्यान आकृ...