बेगुसराय, अक्टूबर 17 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल अंतर्गत गढ़हरा में रेलवे की ओर से मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। सोनपुर की तर्ज पर बनने वाले मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में प्राथमिकता के आधार पर पूर्व से आवंटित दुकानों के दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएंगी। सोनपुर डीआरएम ने 16 अक्टूबर को गढ़हरा आकर इसका मुआयना भी किया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ओबीसी एसोसिएशन के जोनल महासचिव सुबोध पोद्दार ने इस मुद्दे को रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के समक्ष प्रेम समूह की बैठक में जोरदार तरीके से उठाया। मौके पर रेल नेता दिलीप कुमार प्रसाद समेत कई रेल नेता मौजूद थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से लाभ मिलेगा। अवैध रूप से...