बेगुसराय, नवम्बर 17 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। हिन्दुस्तान फील्ड गढ़हरा में खेले जा रहे गढ़हरा प्रीमियर लीग सीजन-2 के चौथे दिन मैच का उद्घाटन मटिहानी के पूर्व विधायक राजकुमार सिंह ने किया। उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त किया। उनका स्वागत सुरेंद्र कुमार, अमन कुमार, अमित ठाकुर ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल में भी उज्ज्वल भविष्य छिपा हुआ है। गढ़हरा हिन्दुस्तान फील्ड में सोमवार को टाइगर इलेवन बनाम गोल्डन क्रिकेट क्लब के बीच खेले जा रहे मैच में टाइगर इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 15 ओवर में 261 रन का लक्ष्य दिया। वहीं, गोल्डन क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी ने 15 ओवर में 145 पर ऑलआउट हो गए। टाइगर इलेवन के कप्तान राकेश शर्मा 45 बॉल में 134 बनाकर मैन ऑफ द मैच घोषित हुए। रेफरी की भूमिका में गोपाल ...