बेगुसराय, नवम्बर 20 -- गढ़हरा(बरौनी)। बीहट नगर परिषद अंतर्गत पुराने गढ़हरा बाजार की मुख्य सड़क पर एक पखवारे से नाला का ढक्कन टूटा हुआ है। समाजसेवी लाल बहादुर महतो ने बताया कि पूर्व में भी ढक्कन टूटने से कई लोग घटना का शिकार हो चुके हैं। नाला का ढक्कन टूटने से यह जानलेवा बना हुआ है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ढक्कन का निर्माण घटिया किस्म का होता है। लोगों ने बताया कि रात में राहगीरों व वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी होती है। यहां से गढ़हरा थाना 50 गज की दूरी है। यह घनी आबादी के बीच मोहल्ले की मुख्य सड़क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...