बेगुसराय, नवम्बर 24 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। हिन्दुस्तान फील्ड गढ़हरा में आयोजित गढ़हरा प्रीमियर लीग सीजन-2 का फाइनल मैच में पहुंचे मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक सह लेट्स इंस्पायर बिहार के संयोजक विकास वैभव का भव्य स्वागत हुआ। छात्र नेता सचिन मेहता ने पौधा देकर व अमित ठाकुर एवं अमन कुमार ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया। श्री वैभव ने कहा कि क्रिकेट में हार-जीत दोनों का अपना महत्व है। जो हार गए उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए और मेहनत करने की आवश्यकता है। खेल के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं। संयोजक अमित ठाकुर ने कहा कि फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। सुपर किंग्स बनाम गेम चेंजर्स के बीच खेला गया। सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 186 रन का लक्ष्य दिया। वहीं, गेम चेंजर की टीम ने 19वें ओवर...