गढ़वा, मई 5 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य के अधिवक्ताओं के लिए शुरू की गई स्वास्थ्य बीमा योजना की सराहना करते हुए जिले के 100 से अधिक अधिवक्ता शनिवार को रांची पहुंचे। उक्त अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस ऐतिहासिक पहल के लिए उनका आभार जताया और उम्मीद जताई कि सरकार आगे भी अधिवक्ताओं के हित में ऐसे ही कदम उठाती रहेगी। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सरकारी वकील परेश तिवारी ने किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना राज्य के हजारों अधिवक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। अधिवक्ताओं को अब स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में आर्थिक मदद मिलेगी। उससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे निर्बाध रूप से न्याय व्यवस्था में अपनी भूमिका निभा सकेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत राज्य के पं...