रांची, अप्रैल 21 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित डकरा कॉलोनी में रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। गढ़वा से बारात लेकर आई एक बस सड़क के किनारे पार्किंग के दौरान अचानक लुढ़ककर लगभग 200 मीटर दूर गड्ढे में पलट गई। घटना रविवार की भोर लगभग चार बजे की है, जब बस में केवल खलासी सो रहा था। हादसे में खलासी के हाथ में मामूली चोट आई है। जानकारी के अनुसार, डकरा कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पीछे महेंद्र राम के घर बारात आई थी। बारातियों को उतारने के बाद बस (जेएच 01बीवाई 1613) सड़क के किनारे खड़ी थी अचानक लुढ़ककर गड्ढे में जा गिरी। तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और खलासी को बाहर निकाला। सुबह हाइड्रा मशीन से बस को बाहर निकाला गया। दूसरी बस की व्यवस्था कर बारातियों को गढ़वा भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...