पलामू, फरवरी 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन गढ़वा रोड जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर महीनों से खोदकर छोड़े गये बड़े गड्ढे से जानलेवा हादसे की आशंका बनी हुई है। इस संबंध में आवश्यक सुरक्षात्मक कदम नहीं उठाये जाने और संबंधित अधिकारियों की उदासीनता पर नागरिकों ने गहरी आपत्ति जताई है। रेल यात्री धीरेंद्र चौबे, अजीत सिंह, जयशंकर चंद्रवंशी आदि ने बताया कि गढ़वा रोड स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 24 घंटे यात्रियों की आवाजाही बनी रहती है। महाकुंभ के कारण इस समय वैसे ही तीर्थयात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है। इनमें बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों की संख्या बहुतायत में है। आनेजाने वाले रास्ते से महज कुछ फीट छोड़कर निर्माता कंपनी लगभग डेढ़ माह पूर्व से विशालकाय गड्ढा खोदकर छोड़ दी है। अति व्यस्त मार्ग पर सुरक्षा के नाम पर गड्ढे क...