पलामू, मई 30 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पहलगाम में हुई आतंकी हमला के मद्देनजर रेलवे के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर गढवा रोड आरपीएफ़ के निरीक्षक प्रभारी उमाकांत के नेतृत्व में मॉक ड्रिल कराया गया। इससे न सिर्फ सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया गया बल्कि यात्रियों को भी उससे निबटने का टिप्स दिए गए। आरपीएफ़ निरीक्षक प्रभारी ने यात्री गाड़ी को 08.25 बजे गढवा रोड पहुंचने के समय पर उसे दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना सभी संबंधित विभाग को दिया गया। सूचना मिलते ही सभी विभाग के लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच मॉक ड्रिल का सफल संचालन किया। निरीक्षक प्रभारी ने मॉक ड्रिल का सफल संचालन होने के बाद बताया कि इससे किसी भी दुर्घटना से निबटने का जायजा लिया गया। दुर्घटना के समय सभी विभागों की तैयारियों का भी अवलोकन किया गया।

हिंदी हिन्...