गढ़वा, जून 11 -- गढ़वा, हिटी। अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में नामांकन पर रोक के बाद इंटर स्कूलों में छात्रों का दबाव बढ़ेगा। जिलांतर्गत कुल 38 प्लस टू स्कूल हैं। उक्त स्कूलों पर मैट्रिक उत्तीर्ण 19 हजार 900 छात्रों में अधिसंख्य का नामांकन होना है। आर्थिक रूप से संपन्न परिवार के छात्र ही नाममात्र का बाहर पढ़ने चले जाते हैं। सरकारी इंटर स्कूलों में छात्रों के नामांकन के लिए सीट निर्धारित नहीं है। उक्त कारण सीट भरने की चिंता छात्रों को नहीं है। उसके विपरीत इंटर स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी की चिंता छात्रों को जरूर सताती है। कई इंटर स्कूल में न शिक्षक हैं न ही पर्याप्त संसाधन। कई स्कूल शिक्षक विहीन हैं। हाल ही में प्लस टू स्कूलों में सरकार की ओर से 1373 शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। उससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर...