गढ़वा, जनवरी 30 -- गढ़वा। पुलिस ने बुधवार को गढ़वा शहर के ऊंचरी में रेलवे ट्रैक के पास से एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि ऊंचरी में रेलवे ट्रक के 11 /29 और 11 /31 पोल के बीच अज्ञात शव पड़ा हुआ था। पुलिस के द्वारा उसे पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद उसे पहचान के लिए शव 72 घंटे तक शीत गृह में रखेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...