गढ़वा, नवम्बर 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार की सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाने की केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। उसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता डॉक्टर पातंजलि केशरी ने कहा कि गढ़वा में मेडिकल कॉलेज खुलने से चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा में व्यापक सुधार होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टर की उपलब्धता बढ़ेगी। गढ़वा जिला देश के चार राज्यों बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ को जोड़ती है। यहां पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना से इन चार राज्यों के छात्रों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलेगी। स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा । डॉक्टर, नर्स, तकनीकी कर्मचारी और अन्य सहायक कर्मचारियों के लिए सीधे और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। स्थानीय युवको...