गढ़वा, जुलाई 24 -- गढ़वा, हिटी। जिलांतर्गत अधिसंख्य स्कूलों में एमडीएम में बच्चों को पोषण वाटिका योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्कूलों में मौजूद पोषण वाटिका के जरिए सब्जी और फल का उत्पादन कर मध्याह्न भोजन में प्रयोग करने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिलांतर्गत कुल 1396 स्कूलों में मध्याह्न भोजन संचालित किया जाता है। उनमें महज 199 स्कूलों में ही पोषण वाटिका है। वाटिका में उपजाए गए हरी सब्जियों का प्रयोग कमोबेश एमडीएम में होता है। बाकी स्कूलों में पोषण वाटिका विकसित नहीं हो सका। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिलांतर्गत नगर उंटारी में 31, रमना में 12, विशुनपुरा में चार, भवनाथपुर में छह, केतार में दो, खरौंधी में 11, गढ़वा में 21, डंडा में दो, मेराल में नौ, भंडरिया में 13, बड़गड़ में पांच, रमकंडा में चार, रंका मे...