गढ़वा, जुलाई 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। हाल के वर्षों में गढ़वा के छात्रों नें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया है। संघ लोक सेवा आयोग, जेपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षाएं, पुलिस सेवा, न्यायिक सेवा, राजस्व सेवा, अग्निशमन सेवा की परीक्षाओं में दर्जनों युवाओं ने साल दर साल सफलता पाई है। छात्रों की प्राइमरी और बेसिक एजुकेशन पर फोकस करने से यह सुखद परिणाम आ रहा है। पिछले कई साल से जिले भर में पब्लिक स्कूल के साथ सरकारी स्कूलों में भी विशेषज्ञ शिक्षकों के आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं। छात्रों की सफलता को देखते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों से लेकर शिक्षाविद काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि समय के साथ गढ़वा में शैक्षणिक माहौल सुधरा है। यही कारण है कि जेपीएससी की परीक्षा में नौ परीक्षार्...