गढ़वा, जुलाई 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत किसी भी क्षेत्र में अबतक डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की पहचान नहीं हुई है। उसके बाद भी पूराने मामलों को देखते हुए विभाग पूरी तरह सतर्क है। विभाग डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए न सिर्फ जागरूकता अभियान चला रहा है बल्कि विभाग उसके रोकथाम के लिए सतर्क है। नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भारी मात्रा में कबाड़ पड़ा हुआ है। उनमें कई जगहों पर बारिश का पानी जमा हो रहा है। उससे डेंगू मच्छर पनपने का खतरा है। बताया जाता है कि 25 डिग्री सेल्सियस आसपास तापमान, नमी, उमस और साफ पानी का जमाव डेंगू मच्छर के लिए अनुकूलता पैदा करता है। जिला प्रशासन और नगर परिषद डेंगू के बचाव के उपाय करने में लगे हैं। बारिश शुरू ही शहरवासियों को डेंगू का डर सताने लगा है। नगर परिषद क्षेत्र में खाली पड़े टैंकरों के भी...