गढ़वा, सितम्बर 7 -- झारखंड के गढ़वा जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। शुक्रवार रात प्रेमी-प्रेमिका की मौत की खबर आग की तरह फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शनिवार को उनके परिजनों को सौंप दिया। उनका शव गढ़वा-शाहपुर सड़क पर परसाहा मोड़ के समीप स्थित जंगल से बरामद किया गया है। घटनास्थल से पिस्टल और चाकू भी बरामद किया गया। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात में मृतक सुमित चंद्रवंशी के परिजनों ने उन्हें बताया कि रात करीब 12 बजे एक महिला का फोन आया कि सुमित को गोली मारी गई है और उसने मुझे चाकू मारी है। उसके बाद उससे और बात नहीं हो पाई। जानाकारी मिलने के बाद परिवार वालों ने चैनपुर थाना पुलिस को दी। चैनपुर थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पेट्रोलिंग पार्टी को मामले का सत्यापन के लिए गढ़वा-शाहपुर ...