गढ़वा, मई 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों में खराब पड़े 2170 चापाकलों में से अबतक 521 की मरम्मत कराई जा चुकी है। अभी भी कई इलाकों में चापाकल नहीं बनने से लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि पिछले 8 अप्रैल के अंक में गर्मी शुरू होते ही गहराने लगा जलसंकट शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। उसके अगले दिन 9 अप्रैल को डीसी शेखर जमुआर ने खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए वाहन को रवाना किया था। उसके बाद भी अभी खराब पड़े चापाकलों में 1649 की मरम्मत अबतक नहीं हो सकी है। विभिन्न गांवों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति होने से लोगों को राहत मिली है। विभाग के अनुसार गर्मी के दस्तक के साथ ही 2170 चापाकलों से पानी नहीं मिलने की शिकायत मिली थी। जिलांतर्गत कुल 18 हजार 821 चापाकल लगा गए हैं। 16 हजार 651 चापाकल चालू हालत ...