गढ़वा, जुलाई 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा-मझिआंव मुख्य मार्ग पर जोबरइया गांव के पास सोमवार को बाइक दुर्घटना में तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक युवक सड़क किनारे गोलगप्पा खाने के लिए रुका था। उसी दौरान दूसरी बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दो अन्य युवक भी गिरकर घायल हो गए। घायलों में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कोण मंडरा निवासी दिवाकर दुबे के पुत्र 17 वर्षीय लव दुबे, गढ़वा थाना क्षेत्र के टंडवा मोहल्ला निवासी पप्पू चौबे के पुत्र 17 वर्षीय गौरव कुमार (17 वर्ष) और कांडी थाना क्षेत्र के गरदहा गांव निवासी अजय कुमार के पुत्र 17 वर्षीय आकाश कुमार शामिल हैं। लव ने बताया कि वह मझिआंव से गढ़वा की ओर जा रहा था। रास्ते में जोबरइया गांव के पास एक ठेला पर गोलगप्पा खाने के लिए रुका था। उसी सम...