गढ़वा, फरवरी 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के डुमरो गांव निवासी नरेश प्रजापति के 25 वर्षीय पुत्र संजय प्रजापति की सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को शनिवार रात करीब नौ बजे एक घंटे तक जाम कर दिया। परिजनों की मांग थी कि मृतक के परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा दिया जाए। स्थिति को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारी उपायुक्त को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में गढ़वा अंचल अधिकारी सफी आलम घटनास्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत सहायता प्रदान की जाएगी। उसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 9 बजे संजय गढ़वा बाइपास सड़क पर था। उसी दौरान एक ...