गढ़वा, जुलाई 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी गुरुवार को रांची-वाराणसी इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत बनकर तैयार एनएच-75 (अब एनएच-39) सह गढ़वा बाइपास सड़क सेक्सन फोर का उदघाटन करेंगे। उसके लिए मंत्री हेलिकॉप्टर से सुबह करीब 10 बजे गढ़वा पहुंचेंगे। उसके बाद एनएच-75 के किनारे हूर गांव स्थित सभास्थल पर पहुंचकर सड़क का विधिवत उदघाटन कर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। करीब डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के बाद वह रांची में आयोजित कार्यक्रम के लिये प्रस्थान कर जाएंगे। उक्त जानकारी सांसद बीडी राम ने मंगलवार को परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उस दौरान स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी भी मौजूद थे। सांसद ने कहा कि पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के शंखा गांव से लेकर गढ़वा जिले के गढ़वा प्रखंड के खजूरी गांव तक 1129 करोड़ रुपये की लाग...