गोड्डा, फरवरी 23 -- गोड्डा। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गढ़वा ने धनबाद को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम 35 ओवर 5 गेंद में 161 रन पर ऑल आउट हो गई। आदित्य सिंह ने 55 रन एवं राजा कुमार ने 35 रन की पारी खेली। आयुष गर्ग ने चार व रंजन कुमार ने तीन विकेट झटके। जवाब में गढ़वा की टीम ने सिर्फ एक विकेट शेष रहते 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुजाहिद खान ने 39 रन बनाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष गर्ग को मिला। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने आयुष गर्ग को ट्रॉफी एवं 5000 की नकद राशि सौंपी। उन्होंने कहा कि उक्त टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। मौके पर टीआरडीओ काजल दास, अंपायर इफ्तेखार शेख, अमित ह...