पलामू, दिसम्बर 4 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। झारखंड के गढ़वा जिले के निवासी और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कमांडेंट विवेक कुमार पांडेय को छत्तीसगढ़ में असाधारण ऑपरेशनल कार्य और क्षेत्र में व्यापक सामुदायिक सेवा के लिए प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ नक्सल विरोधी बटालियन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के जोड़ स्थित उनके रिश्तेदार सहित उनके निकट संबंध वाले भी इससे प्रोत्साहित हैं और उन्हे बधाई संदेश प्रेषित किया है। पलामू सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि विवेक कुमार पांडेय उनके निकट रिश्तेदार हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरा परिवार के अलावा गांव और समाज के लोग भी काफी प्रोत्साहित हैं। भारत की सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों में जाने के लिए प्रयासरत युवाओं को उनसे काफी प्रेरणा मिली है। साथ ही ...