गढ़वा, नवम्बर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पिछले एक हफ्ते से बालू के अवैध उत्खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार मध्य रात्रि में औचक क्षेत्र भ्रमण किया। आकस्मिक भ्रमण पर निकलते ही उन्हें पहला ट्रैक्टर गढ़वा थाने और पुलिस कंट्रोल रूम के निकट अवैध बालू परिवहन करता हुआ मिला। यह ट्रैक्टर डुमरिया के श्रवण तिवारी का था। एसडीएम में अवैध बालू लदे इस ट्रैक्टर को अपने अंगरक्षकों की मदद से थाना परिसर में घुसाकर पुलिस को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप दिया। कुछ स्थानीय लोगों और राहगीरों ने एसडीएम को बताया कि पिछले एक हफ्ते से इस रोड से रात भर बालू के ट्रैक्टर गुजर रहे हैं। एसडीएम ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वह नियमित गश्त करें। उन्होंने कहा कि गढ़वा थाना और कंट्रोल रूम के पास से भी बा...