गढ़वा, सितम्बर 8 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। गढ़वा जिला कांग्रेस अध्यक्ष चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री एवं जिला चयन पर्यवेक्षक यशोमति ठाकुर तथा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी रांची से नवनियुक्त पर्यवेक्षक सत्यनारायण सिंह, चंद्रशेखर शुक्ला और लाल सुरज के समक्ष गढ़वा जिला अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता सह खरौंधी निवासी राहुल दुबे ने अपना आवेदन पत्र समर्पित किया। राहुल दुबे, जो खरौंधी प्रखंड के चंदनी गाँव निवासी हैं, वर्ष 2003 से कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़कर सक्रिय राजनीति में कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...