गढ़वा, मई 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा के राजीव भारद्वाज द्वारा लिखित पुस्तक सौहार्द के दीप संत सौरभ जो सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ जी महाराज पर आधारित है का विमोचन 26 मई को बैंकॉक में किया जाएगा। कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मोंरुआदी सोममार्ट, प्रधानमंत्री थाईलैंड के अध्यक्ष के विधिक मामलों के सलाहकार और थाईलैंड के शिक्षा मंत्रालय में विधिक मामलों के सलाहकार उपस्थित होंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में हिज रॉयल मैजेस्टी किंग जनरल ग्रैंड मास्टर प्रोफेसर डाटो सेरी डॉ. सुम्फांड रथापत्ताया राजा, कुटाई मुलावरमान साम्राज्य, इंडोनेशिया, अध्यक्ष,जीत कुन डो फेडरेशन ऑफ एशिया रहेंगे। उनके साथ डॉ. परमिंदर सिंह, प्रबंध संपादक दैनिक समाचार पत्र अमेरिका और भारत से प्रमुख गणमान्य ...