पलामू, जून 3 -- विश्रामपुर/पंडवा, हिटी। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और मूलत: पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहरा गांव निवासी युगल किशोर पांडेय का पार्थिव शरीर सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। इलाज के क्रम में रांची के निजी अस्पताल में रविवार की सुबह में मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर सोमवार को पैतृक गांव राजहरा लाया गया। अंतिम संस्कार राजहरा स्थित लब्जी नदी के तट पर शिव मंदिर के करीब किया गया। पुत्र अभिषेक पांडेय उर्फ बंटी ने मुखाग्नि दी। रांची से पैतृक गांव शव ले जाने के क्रम में युगल किशोर पांडेय का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में सोमवार की सुबह आठ बजे लाया गया। कार्यकर्ताओं ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने पार्टी का झंडा देखकर श...