गढ़वा, नवम्बर 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय और सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन गुरुपद संभव सभागार में मुख्य अतिथि उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह और कुलपति प्रोफेसर एमके सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अभी भी संतोषजनक नहीं है। उसमें और सुधार की जरूरत है। उसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में अक्सर रक्त की कमी बनी रहती है। ऐसे आयोजन से रक्त की कमी कुछ हद तक दूर होगी। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ...