पौड़ी, अगस्त 26 -- गढ़वाल सांसद और शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को जीतेंद्र के परिजनों को ढांढस बंधाया। दोनों नेताओं ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है और इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है। जो भी दोषी होगा उसे बख्सा नहीं जाएगा और कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पौड़ी जिले के तलसारी गांव निवासी जीतेंद्र कुमार ने बीते गुरुवार को स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर दी थी। मंगलवार को चमोली में आपदा पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी और शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जीतेंद्र के गांव पहुंचे। सांसद बलूनी और शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह ने घटना पर गहरा दुख जताया। साथ ही जीतेंद्र की मां को ढांढस भी बंधाया। दोनों नेताओं ने आश्वासन भी दिया कि दोषी कोई भी हो कानून सख्त सजा दिलाई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा और सीओ श्र...