श्रीनगर, सितम्बर 17 -- गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने चमोली जिले के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा कर बुधवार को लौटते हुए श्रीनगर क्षेत्र के फरासू और घसियामहादेव टीचर्स कॉलोनी में हुए भूस्खलन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। सांसद बलूनी ने आपदा प्रभावित परिवारों से भेंट की और उनकी समस्याएं सुनी। बलूनी ने कहा कि वर्तमान में भीषण प्राकृतिक आपदा ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया है। कई परिवार विस्थापन और कठिनाइयों से जूझ रहे हैं, जिसके समाधान के लिए केंद्र और राज्य सरकारें पूरी गंभीरता से प्रयासरत हैं।सांसद ने फरासू क्षेत्र का जायजा लेते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क और पहाड़ी से आ रहे मलबे को रोकने और सही करने के लिए एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) विभाग ने टीएचडीसी को आंगणन तैयार करने को कहा था। टीएचडीसी द्वारा 54 करोड़ रुपये का आंगणन बनाया गया है, जिस...