काशीपुर, अक्टूबर 4 -- काशीपुर। गढ़वाल सभा वाली मुख्य सड़क का डामरीकरण कार्य शुरू हो गया है। इस सड़क का गढ़वाल सभा से रामनगर रोड स्थित अनन्या रेजिडेंसी तक करीब डेढ़ करोड़ की लागत से डामरीकरण का काम होगा। बीते कई वर्षों से गड्ढायुक्त गढ़वाल सभा की मुख्य सड़क को क्षेत्रवासी निर्माण की मांग को लेकर कई बार विभाग से मांग कर चुके थे। सुनवाई नहीं होने पर क्षेत्र के पार्षद अनिल कुमार ने नगर निगम के मेयर दीपक बाली को क्षेत्रवासियों के साथ मांग पत्र सौंपकर सड़क बनवाने की मांग की थी। तब मेयर ने लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर संज्ञान लेने को कहा था। लोनिवि के एई बलवंत सिंह भंडारी ने बताया कि गढ़वाल सभा से रामनगर रोड स्थित अनन्या रेजिडेंसी तक लगभग 3 किमी 400 मीटर सड़क का हाट मिक्स से डामरीकरण 1.40 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। इस सड़क का निर्माण गढ...