काशीपुर, दिसम्बर 16 -- काशीपुर। गढ़वाल सभा (रजिस्टर्ड) संस्था की एक बैठक मंगलवार को संस्था के वरिष्ठ सदस्य मनोज डोबरियाल के आवास पर हुई। इस दौरान नई कार्यकारिणी के चुनाव पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आगामी रविवार को सुबह 11 बजे से गढ़वाल सभा में एक सार्वजनिक बैठक के बाद कार्यकारिणी के चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सभा के सदस्यों को विभिन्न माध्यमों से सूचना देने को कहा गया। चुनाव से पहले गढ़वाल सभा रजिस्टर्ड संस्था की सदस्यता लेने के लिए भी सार्वजनिक रूप से सभी को सूचना देने की बात हुई। बैठक में चंद्र भूषण डोभाल, मनोज डोबरियाल, आरपी कोटनाला, सोहन सिंह शाह, पद्मावत देवलाल, गोकुल भंडारीआदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...