फरीदाबाद, अगस्त 17 -- फरीदाबाद। रविवार को गढ़वाल सभा के चुनाव करवाए गए। जिले के विभिन्न स्थानों पर बने गढ़वाल सभा के 105 प्रतिनिधियों का चयन किया गया। अब यह प्रतिनिधि अपने प्रधान का चुनाव करेंगे। जिले में गढ़वाल सभा के 14, 000 प्रतिनिधि बताए गए हैं। भारी पुलिस बल के मौजूदगी में रविवार को गढ़वाल सभा के चुनाव आयोजित किए गए। चुनावी प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग ग्रुपों के प्रत्याशियों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है और कई लोगों के वोट काटने का भी आरोप है। बता दें कि चुनाव पद के लिए राकेश और देव सिंह गोसाई खड़े हुए हैं। देव सिंह गोसाई लंबे समय से जेल में बंद थे और जमानत पर बाहर आए हुए हैं और गढ़वाल सभा के प्रधान पड़ का चुनाव लड़े रहे हैं। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...