आगरा, सितम्बर 20 -- गढ़वाल सभा की प्रतिवर्ष होने वाली रामलीला इस वर्ष भी पूरी भव्यता से होगी। सभा के सचिव राजेन्द्र घिल्डियाल ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का आयोजन 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक गढ़वाल सभा भवन, राजपुर चुंगी, उखर्रा रोड पर होगी। उन्होंने बताया कि रामलीला की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस वर्ष रामलीला का उद्घाटन एमएलसी विजय शिवहरे करेंगे। रामलीला में श्रद्धालुओं को धार्मिक एवं सांस्कृतिक झलकियों का अवलोकन करने का अवसर मिलेगा। सभा समिति ने सभी नगरवासियों एवं भक्तजनों से रामलीला मंचन में सम्मिलित होकर प्रभु श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...