श्रीनगर, अगस्त 5 -- हेहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रशासनिक आवश्यकताओं और परीक्षा संबंधी कार्यों के सुचारू संचालन हेतु जंतु विज्ञान विभाग के प्रो. आर.एस. फर्त्याल को विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार ढोड़ी द्वारा जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। प्रो. फर्त्याल को विभागीय दायित्वों के साथ-साथ प्रशासनिक और परीक्षा से जुड़े अतिरिक्त कार्यों का भी दायित्व सौंपा गया है। वहीं, भूगोल विभाग के प्रो. एम.एस. नेगी को 'हर घर तिरंगा' अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...