श्रीनगर, अगस्त 12 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में गृहविज्ञान विभाग की छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस और हर घर तिरंगा अभियान के तहत केसरिया, सफेद और हरे रंग से सजी विशेष राखियां तैयार की हैं। मंगलवार को छात्राओं ने राखियां एसएसबी के जवानों समेत श्रीनगर पुलिस के जवानों को पहनाईं। रक्षा सूत्र बांधने की शुरुआत कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह से हुई। गृहविज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनीता सती ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाना तथा विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की भावना विकसित करना है। कहा कि राखियों को केवल भाई की कलाई तक सीमित न रखते हुए छात्राओं ने विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों, सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों, अधिकारियों और स्थानीय पुलिसकर्मियों को स्वयं...