श्रीनगर, जून 29 -- गढ़वाल वाक्स अभियान के तहत युवाओं को नगर स्थित प्राचीन नागेश्वर मंदिर का सांस्कृतिक भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर अभियान के प्रतिभागियों ने मंदिर की पौराणिक महत्ता, स्थापत्य शैली और आध्यात्मिक गरिमा को नजदीक से जानने-समझने का अवसर प्राप्त किया।गौरतलब है कि गढ़वाल वाक्स अभियान के तहत बीते दो माह से नगर के मंदिरों, मठों और सांस्कृतिक स्थलों को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को अपनी समृद्ध विरासत से जोड़ना, उसे सहेजना तथा संरक्षित करना है। अभियान के समन्वयक प्रिंस गिरि ने बताया कि इस सांस्कृतिक यात्रा की शुरुआत 18 अप्रैल को लक्ष्मी नारायण मंदिर (तिवारी मोहल्ला) से हुई थी। इसके पश्चात कमलेश्वर मंदिर, बैंरागणा मठ, शीतला माता मंदिर और गोरखनाथ गुफा जैसे स्थलों का भी भ्रम...