रामनगर, दिसम्बर 5 -- रामनगर। पीरूमदारा में पांचवीं गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने बैटल ऑनर हिल्ली दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि और युद्ध में शामिल सैनिकों को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को पीरूमदारा में आयोजित कार्यक्रम में पांचवीं गढ़वाल राइफल्स द्वारा बैटल ऑनर हिल्ली दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में रामनगर, काशीपुर समेत कई जगहों से लोग पहुंचे। इसमें मुख्य आकर्षण गढ़वाली आर्मी गीत, हिल्ली बैटल गीत आदि रहे। मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन राजेंद सिंह गुसाई समेत लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। लड़ाई में शामिल सैनिकों,वीर नारियो व मेडलिस्ट को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि जगदीश कौर ढिल्लन,सूबेदार मेजर चंद्र सिंह रावत, कैप्टन भवान सिंह रावत,कैप्टन पीताम्बर सिंह राव...