देहरादून, दिसम्बर 16 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गढ़वाल परिक्षेत्र में वांछितों की गिरफ्तारी को चलाए अभियान का असर देखने को मिला है। पुलिस ने दस दिनों में 128 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन इनामी बदमाश भी शामिल हैं। आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने बताया कि बीते सात दिसंबर से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 13 और अन्य संगीन अपराधों में लिप्त 28 अपराधियों को चिन्हित किया है। इनकी अवैध तरीके से कमाई संपत्ति जब्त की जाएगी। एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों करीब 14.52 लाख रुपये की संपत्ति जब्त भी कर ली गई है। कोविड के दौरान पैरोल पर छूटने के बाद फरार चल रहे सा बंदियों को भी गिरफ्तार कर वापस जेल भेजा है। वहीं, 1...