पौड़ी, दिसम्बर 3 -- वन संरक्षक गढ़वाल आकाश कुमार वर्मा ने बुधवार को मानव-वन्यजीव संघर्ष व सुरक्षात्मक उपायो को लेकर विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने बताया कि चार वन प्रभागों में मानव वन्यजीव संघर्ष बढ़ा है। इस वर्ष अभी तक 7 लोग अपनी जांच गंवा चुके हैं। जबकि 124 लोग घायल हुए हैं। बताया कि मानव वन्यजीव संघर्ष को न्यून किया जाना और संवेदनशील क्षेत्रों का आंकलन कर जोखिम को घटना विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने विभागीय अफसरों को संघर्ष की समस्याओं का निराकरण व जन जागरुकता को बढ़ाए जाने पर जोर दिया। बुधवार को वन संरक्षक गढ़वाल आकाश कुमार वर्मा ने मानव-वन्यजीव संघर्ष व सुरक्षात्मक उपायों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने बताया कि गढ़वाल वन विभाग में वर्ष 2025 में जनवरी से अब तक गुलदार के हमलों में चार लोगों की जान गई है। रु...