देहरादून, अक्टूबर 31 -- देहरादून। गढ़वाल की जनता ने संयुक्त गढ़वाल के अंतिम प्रतापी राजा महाराजा प्रद्युम्न शाह के स्मारक निर्माण की मांग उठाई है। इस संबंध में श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के श्री महंत इंद्रेश दास को पत्र लिखकर उस स्थान की भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है, जहां खुड़बुड़ा में महाराजा प्रद्युम्न शाह ने वीरगति प्राप्त की थी। गोरखाओं के आक्रमण के बाद सन् 1785 से 1804 तक गढ़वाल राज्य के एक बड़े हिस्से पर गोरखाओं का आधिपत्य रहा। अपने राज्य को मुक्त कराने के लिए महाराजा प्रद्युम्न शाह ने वीरतापूर्वक संघर्ष किया और निर्णायक युद्ध में शहीद हो गए। गढ़वाल के इतिहासकारों और समाजसेवियों का कहना है कि खुड़बुड़ा स्थित यह स्थल गढ़वाल की शौर्यगाथा का प्रतीक है, इसलिए वहां एक भव्य स्मारक का निर्माण आवश्यक है। इस विषय में कहा गया है...