देहरादून, अगस्त 19 -- गढ़वाल और कुमांऊ को जोड़ने वाले सिंगटाली पुल पर जल्द काम शुरू होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुल निर्माण के लिए 57 करोड़ रूपये की मंजूरी दे दी है। यह पुल काफी समय से विचाराधीन है। इसके जुड़ने से गढ़वाल और कुमाऊं की दूरी में करीब 45 किलोमीटर की कमी आ जाएगी। मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले सिंगटाली पुल से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करते हुए निर्माण की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की घोषणा की थी। मंगलवार को प्रमुख अभियंता लोनिवि को इस बारे में विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर, मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली व्यय वित्त समिति ने पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। सिंगटाली पुल: कौडियाला- व्यासघाट मोटर मार्ग के किमी 01 में गंगानदी पर प्रस्तावित सिंगटाली पुल की कुल लंबाई 150 म...