देहरादून, नवम्बर 22 -- पवेलियन मैदान में दो मैच खेले गए पहला मैच एडोर्न गढ़वाल स्पोर्टिंग एफसी व देहरा ईलेवन एफसी के बीच खेला गया। दूसरा मैच दून एलीट साकर एकेडमी व दून ईगल्स स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। पहले मैच में एडोर्न गढ़वाल एफसी ने देहरा ईलेवन एफसी को 2-0 से हराकर मैच अपने नाम किया। मैच का पहला गोल 40 वें मिनट में एडोर्न गढ़वाल एफसी के अमन खन्डूरी द्वारा किया गया। शार्दुल ने 41 वें मिनट में एक और गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। एडोर्न गढ़वाल स्पोर्टिंग ने मैच जीत कर पूरे तीन अंक हासिल किए। दूसरे मैच में दून एलीट साकर एकेडमी व दून ईगल्स स्पोर्ट्स क्लब ने शुरू से ही एक दूसरे पर आक्रमण कर बढ़त बनाने की कोशिश की। मैच समाप्ति तक कोई भी टीम गोल करने मे सफल नहीं हो पाई। मैच 0-0 से बराबरी पर समाप्त हुआ। रवि...